अहमदाबाद।। चैम्पियन बैट्समैन सचिन तेंदुलकर अपने बल्ले से ही नहीं बल्कि नेकदिली से भी लोगों का दिल जीतना बखूबी जानते हैं। इसकी बानगी एक बार फिर उन्होंने पेश की जब वह अपने बीमार दोस्त की मदद के लिए आगे आए।
सचिन का दोस्त दिलबीर सिंह 2002 में दुर्घटना का शिकार होने के बाद से बिस्तर से उठ नहीं सकता था। सचिन ने ना सिर्फ उसके इलाज का खर्च उठाया बल्कि हिप रिप्लेसमेंट के बाद आज उससे मिलने यहां भी आए। सिंह की बहन सुखबीर कौर ने बताया कि सचिन ने दिलबीर के साथ अंडर 17 क्रिकेट खेला है और तभी से दोनों गहरे दोस्त हैं।
उन्होंने कहा, दिलबीर 2002 में हुई दुर्घटना के बाद से बुरी हालत में था लेकिन अब हिप रिप्लेसमेंट के बाद फिर सामान्य जिंदगी जी सकेगा। 'मैं सचिन की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इतने साल से हमारी मदद की', दिलबीर की मां सुखदयाल कौर ने कहा। वह बोलीं, अपने बेटे का आपरेशन कामयाब होने के बाद उन्होंने इत्मीनान की सांस ली है
ReBlogged From: navbharattimes
सचिन का दोस्त दिलबीर सिंह 2002 में दुर्घटना का शिकार होने के बाद से बिस्तर से उठ नहीं सकता था। सचिन ने ना सिर्फ उसके इलाज का खर्च उठाया बल्कि हिप रिप्लेसमेंट के बाद आज उससे मिलने यहां भी आए। सिंह की बहन सुखबीर कौर ने बताया कि सचिन ने दिलबीर के साथ अंडर 17 क्रिकेट खेला है और तभी से दोनों गहरे दोस्त हैं।
उन्होंने कहा, दिलबीर 2002 में हुई दुर्घटना के बाद से बुरी हालत में था लेकिन अब हिप रिप्लेसमेंट के बाद फिर सामान्य जिंदगी जी सकेगा। 'मैं सचिन की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इतने साल से हमारी मदद की', दिलबीर की मां सुखदयाल कौर ने कहा। वह बोलीं, अपने बेटे का आपरेशन कामयाब होने के बाद उन्होंने इत्मीनान की सांस ली है
ReBlogged From: navbharattimes
No comments:
Post a Comment